Shoaib Malik Divorce: सानिया ने शौहर शोएब को दिया ‘खुला’ !

Shoaib Malik Divorce

Shoaib Malik Divorce: भारत की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक के बीच तलाक़ की खबर आ रही है. जिसकी पुष्टि खुद सानिया मिर्ज़ा के पिता इमरान मिर्ज़ा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए की  है. उन्होंने बताया कि इस्लाम की खुला प्रथा के तहत सानिया ने अपने पति शोएब से तलाक़ लिया है. 

Sania Mirza Father: पिता इमरान मिर्ज़ा ने आगे बताया कि सानिया ने शुरू से ही अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नज़रों से दूर रखा है, लेकिन आज यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ समय पहले ही सानिया और शोएब का तलाक़ हो चूका है. दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक़ से अब सबका अंत हो गया. 

शोएब मालिक ने की तीसरी शादी

बता दें कि 41 साल के शोएब मलिक ने शनिवार 20 जनवरी को सना के साथ फोटो शेयर कर यह जानकारी दी कि उनकी तीसरी शादी सना(Actress Sana Javed) के साथ होने जा रही है. मालुम हो कि आयशा सिद्दीकी  तलाक़ के बाद उनकी दूसरी शादी वर्ष 2010 में शनि मिर्जा से हुई थी. अब दोनों इस्लाम के “खुला” प्रथा के तहत अलग हो गए हैं. 

‘खुला’ क्या होता है?

What is ‘Khula’: इस्लाम धर्म में औरतें भी अपने शौहर से तलाक़ ले सकती हैं. मुसलमान धर्म के अनुसार बोझ बन चुकी शादीओ से छुटकारा पाने के लिए इस्लाम महिलाओं को तलाक़ देने का हक़ देता है. जिसमें खुला, फस्क, तलाक़-ए-तफ़वीज़ शामिल है. 

Also Read: Shabd Sanchi Special: श्रीनिवास तिवारी की 6वीं पुण्य तिथि | Shriniwas Tiwari 6th Death Anniversary

खुला, फस्क, तलाक़-ए-तफ़वीज़

खुला- मौलाना नोमानी के मुताबिक अगर पति-पत्नी में रिश्ता निभाना मुस्किल हो जाए तो पत्नी पति से अलग होने का प्रस्ताव रख सकती है.  इस प्रथा के अंतर्गत पत्नी अपने दहेज़ के एवज में खुला मांगने की लिए पति को राज़ी करती है. 

फस्क- इसके अंतर्गत अगर शौहर अपने बीवी को किसी वजह से तलाक़ नहीं दे रहा हो और उसके साथ ज्यादती कर रहा हो तो ऐसे में काजी और जज को उनका निकाह रद्द करने का अधिकार दिया जाता है. जो शादी को खत्म भी कर सकते हैं. 

तलाक़-ए-तफ़वीज़ – यह एक शरिया क़ानून है. जिसमे निकाह के दौरान ही बीवी को तलाक़ का हक़ दिया जाता है. इसका जिक्र निकाहनामे के दौरान ही होता है साथ ही मौलाना को इस मामले की जानकारी होती है। अगर बीवी को लगता है कि शौहर के साथ वो खुश नहीं है तो वो तलाक़-ए-तफ़वीज़ का प्रयोग कर तलाक ले सकती है. 

Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *