कौन हैं संघमित्रा मौर्य जिन पर लगा मारपीट का आरोप!

sanghmitra maurya -

दीपक स्वर्णकार ने एमपीएमएलए कोर्ट में अपने गवाह का बयान दर्ज कराया है, जिसके बाद अदालत ने स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी पत्नी शिवा मौर्य, पुत्र उत्कृष्ट मौर्य समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध होने के आधार पर बतौर आरोपी उन्हें तलब किया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं संघमित्रा

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं संघमित्रा। बता दें कि बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा विवादों में घिर गई हैं. एमपीएमएलए कोर्ट ने गवाहों और सबूतों के आधार पर धोखाधड़ी और बिना तलाक के दूसरी शादी करने के आरोप में संघमित्रा को 6 जनवरी 2024 को कोर्ट तलब किया है. अदालत ने यह समन खुद संघमित्रा मौर्य का पति होने का दावा करने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार नाम के व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया है.

अदालत ने संघमित्रा मौर्य के अलावा उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, मां शिवा मौर्य, भाई उत्कृष्ट मौर्य, नीरज नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला और रितिक सिंह को मारपीट, जाने से मारने की धमकी देने, आपराधिक साजिश की धाराओं का आरोपी बनाते हुए पेश होने के लिए समन जारी किया है. बता दें कि एक व्यक्ति ने खुद को संघमित्रा मौर्य का पति होने का दावा करते हुए लखनऊ फैमिली कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था.

बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप

दीपक स्वर्णकार ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह और संघमित्रा साल 2016 में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. संघमित्रा मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसे बताया था कि संघमित्रा का पहले पति से तलाक हो चुका है. उसने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से उनके घर में शादी की थी. वादी के मुताबिक संघमित्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में झूठा शपथपत्र देकर खुद को अविवाहित बताया था. जबकि उनका अपने पहले पति से तलाक मई 2021 में हुआ था.

माता,पिता भाई को कोर्ट ने किया तलब

वादी के अनुसार साल 2021 में जब मैंने विधिविधान से शादी करने के लिए कहा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुझ पर कई विभिन्न स्थानों पर उक्त आरोपियों से जानलेवा हमला करवाए। दीपक ने एमपीएमएलए कोर्ट में अपना और अपने गवाह का बयान दर्ज कराया है, जिसके बाद अदालत ने स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी पत्नी और बेटे समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध होने के आधार पर बतौर आरोपी उन्हें तलब किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *