Sanchita Basu: सोशल मीडिया से OTT स्टार बनने तक का सफर….

Sanchita Basu: सोशल मीडिया से OTT स्टार बनने तक का सफर....

Sanchita Basu : बिहार की बेटी सचित बसु आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेजी से उभरता हुआ नाम बन चुकी है सोशल मीडिया से पहचान बनाने वाली इस युवा अभिनेत्री को वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक नया पहचान मिला है। उनकी यह सफलता डिजिटल तौर में टैलेंट की नई दिशा को भी दिखाती है।

सोशल मीडिया से शुरुआत, पहचान की पहली सीढ़ी

Sanchita Basu ने अपने करियर की शुरुआत छोटे वीडियो बनाने वाले प्लेटफार्म से की थी टिकटोक पर उनके वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हुई जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम यूट्यूब पर भी अपने मौजूदगी को मजबूत किया। उनके कंटेंट की लोकप्रियता ने उन्हें युवाओं के बीच खास फेम दिलाया यही डिजिटल पहचान आगे चलकर उनके एक्टिंग करियर की नींव बनी।

ये भी पढ़े : Rajamouli की Varanasi को निर्देशित करेंगे Avatar वाले James Cameron?

अभिनय की ओर कदम और पहला बड़ा अवसर

सोशल मीडिया स्तर से एक्ट्रेस बनने का सफर बिल्कुल भी उनके लिए आसान नहीं था सचित बसु ने सिनेमा में काम कर अभिनय का भी अनुभव प्राप्त कर लिया है इसके बाद उन्होंने हिंदी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में अपनी मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला या प्रोजेक्ट उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिसने उन्हें बड़े ओटटी दर्शक वर्ग में पहुंचा दिया।

‘Thukra Ke Mera Pyar’ से मिली राष्ट्रीय पहचान

Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई इस सीरीज में सचित बसु ने इमोशनल और मजबूत किरदार निभाया है। इस कहानी में प्यार, धोखे और संघर्ष साफ तौर पर दिखता है जिसमें उनके एक्टिंग को भी लोगों ने काफी सराहा है। सीरीज के ट्रेंड करने के साथ ही सचित बसु का नाम भी चर्चा में आ गया या वेब सीरीज उनके लिए एक बड़े क्रैक की तरह ही है।

Fans की प्रतिक्रिया और आलोचनात्मक नजर

जहां फैंस ने सचित बसु की एक्टिंग की सराहना की वहीं कुछ आलोचकों ने कहानी को बिल्कुल ही सामान्य बताया इसके बावजूद उनके एक्टिंग की प्रस्तुति को पॉजिटिव रिजल्ट ही मिले यह साफ दिखाकर डिजिटल लोकप्रियता के साथ उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें: Ram Charan फिर Sukumar संग? क्या फिर से करेगे, मास फिल्म

युवा प्रतिभा के रूप में उभरती पहचान

Sanchita Basu कि सफलता इस बात का एग्जांपल है कि डिजिटल प्लेटफार्म से निकली एक्टिंग अब मुख्य धारा के ओटटी कंटेंट में अपनी जगह बना सकती है। कम उम्र में मिली यह पहचान उनके भविष्य के लिए एक नए अवसर खोलती दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *