Sana Makbul Liver Disease: सना मकबूल को हुआ लिवर सिरोसिस जानिए क्या होती है यह बीमारी

Sana Makbul Liver Disease

Sana Makbul Liver Disease: टेलीविजन की दुनिया चमक दमक और स्टारडम से भरी हुई है, परंतु यहां काम करने वाले कलाकारों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर हाल ही में सबके सामने आई है ।यह खबर सना मकबूल द्वारा शेयर की गई है जहां उन्होंने खुद को लिवर सिरोसिस (sana makbul liver cirrosis) जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त बताया है। एक स्वस्थ और फिट अभिनेत्री को ऐसी बीमारी होना पूरे एंटरटेनमेंट उद्योग के लिए एक चेतावनी है। एंटरटेनमेंट बिजनेस में कई एक्टर एक्ट्रेस विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।

Sana Makbul Liver Disease
Sana Makbul Liver Disease

जैसा कि हमने बताया सना मकबूल को इससे पहले हमने बिग बॉस ओटीटी (big boss ott) खतरों के खिलाड़ी, इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे चर्चित शो में देखा है। उन्होंने हाल ही में अपनी बीमारी के बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है उन्होंने बताया है कि वह अब डॉक्टर द्वारा बताई गई सख्त डाइट, कम स्ट्रेस और मेडिकेशन पर ध्यान दे रही है। आज के इस लेख में हम लिवर सिरोसिस की बीमारी के बारे में ही आपको बताने वाले हैं ताकि आप भी जान सके क्या होती है ये बीमारी और क्या होते हैं इसके शुरआती लक्षण।

क्या है लिवर सिरोसिस (kya hota hai liver cirrosis)

लिवर सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें लीवर की कोशिकाएं धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो जाती है और वहां पर फाइब्रोसिस या टिशु बनने लगते हैं। यह बीमारी काफी धीमे-धीमे विकसित होती है। जिसमें मूल रूप से शुरुआती लक्षण इस प्रकार होते हैं (symptoms of liver cirossis)-

  • जल्दी थकावट होना।
  • भूख की कमी होना।
  • वजन गिरना।
  • त्वचा और आंखों में पीलापन आना।
  • कार्य क्षमता कम हो जाना।
  • और शरीर के अंग पर प्रभाव पड़ना।

और पढ़ें: संजय कपूर के निधन के बाद क्या होगा करिश्मा के सेटलमेंट का

लिवर सिरोसिस के क्या कारण हो सकते हैं (liver cirrosis kyo hota hai)

लिवर सिरोसिस के कारण का अभी तक स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हुआ है, परंतु सामान्यतः इसके कारण निम्नलिखित हो सकते हैं-

  • ज्यादा अल्कोहल का सेवन
  • वायरल हेपिटाइटिस की हिस्ट्री
  • फैटी लीवर डिजीज
  • अनियमित खान पान
  • अत्यधिक स्ट्रेस
  • ऑटोइम्यून डिसऑर्डर

लिवर सिरोसिस का क्या इलाज हो सकता है(how to treat liver cirrosis)

लिवर सिरोसिस को निम्नलिखित रूप से ठीक किया जा सकता है। इसे दवाओं से रोका जा सकता है, ताकि बीमारी आगे ना बढ़े। पहले डाइट में हल्के परिवर्तन किए जाते हैं, जिसमें लो फैट हाई प्रोटीन और नो एल्कोहल शामिल किया जाता है। नियमित रूप से हेल्थ चेकअप किए जाते हैं।ज्यादा गंभीर अवस्था में लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ती है ।साथ ही पेशेंट को योग ध्यान और स्ट्रेस मैनेजमेंट करने के लिए भी सजेशन दिया जाता है

कुल मिलाकर सना मकबूल जैसी फिट एक्ट्रेस की इस बीमारी में साबित कर दिया है कि आप कितने भी फिट और एक्टिव हो, शरीर अंदर से यदि ठीक नहीं है तो किसी भी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आप सभी के लिए भी जरूरी है कि समय रहते ही बीमारी के अर्ली सिंप्टम्स पहचाने और जल्द से जल्द सुनिश्चित ट्रीटमेंट शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *