Samsung Galaxy S26 Ultra Release Date, Price, Features, Specifications In Hindi | Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर लगातार सोशल मीडिया से लेकर पूरे गूगल में ट्रेंड कर रहा है।
Samsung Galaxy S26 Ultra Release Date, Price, Features, Specifications In Hindi
Samsung Galaxy S26 Ultra Release Date: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung इस डिवाइस को जनवरी 2026 में Global Market में लॉन्च कर सकती है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इसे जनवरी के मध्य में आयोजित होने वाले Unpacked Event में पेश किया जाएगा और इसके बाद फरवरी 2026 से सेल शुरू होगी।
भारत में भी इसी समय फोन की एंट्री की उम्मीद है। एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो Samsung Galaxy S26 Ultra की स्टार्टिंग कीमत करीब ₹1,59,990 हो सकती है। हालांकि, ऑफिसियल कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही होगा।
दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 17 Pro Max हुआ Launch, धांसू Camera Features से है लैस
Samsung Galaxy S26 Ultra Features & Specifications
Samsung Galaxy S26 Ultra में नया Snapdragon 8 Elite 2 या फिर Exynos 2600 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, Samsung इसमें M14 OLED Display देने का प्लान बना रही है, जिसमें CoE (Color Filter on Encapsulation) टेक्निक का इस्तेमाल होगा। यह तकनीक डिस्प्ले को और पतला, ज्यादा ब्राइट और बैटरी-फ्रेंडली बनाएगी।
फोन में खास Privacy display feature भी शामिल किया जा सकता है, जो साइड एंगल से स्क्रीन को देखने की क्षमता सीमित करेगा। इसे “Flex Magic Pixel” नाम दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 200 MP का प्राइमरी सेंसर मिलने की संभावना है, साथ ही बेहतर जूम और इमेज प्रोसेसिंग के लिए नए अपग्रेड्स भी होंगे।
Samsung Galaxy S26 Ultra के बैटरी सेक्शन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें लगभग 5,000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 45W या 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
