Sameer Wankhede and Bads of Bollywood: आर्यन खान ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज से बॉलीवुड का पर्दाफाश करके रख दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बहुत से ऐसे स्कैंडल भी कवर किए हैं, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े संस्थान या उन्हें टारगेट बनाने वाले लोगों का दोहरा चरित्र दिखाया गया है। आर्यन खान ने जिस तरह से बॉलीवुड कंट्रोवर्सी का खूब मजाक उड़ाया है ,उसे जनता बहुत पसंद कर रही है। आर्यन खान ने अपने शो के पहले एपिसोड में कंट्रोवर्सी का मजाक उड़ाने की शुरुआत खुद अपने आप से की थी उनके और समीर वानखेड़े के बीच हुआ ड्रग केस एपिसोड बहुत पॉपुलर रहा था।

आर्यन खान ने अपने शो की शुरुआत इस ड्रग केस की पैरोडी एपिसोड से की। जनता ने आर्यन खान के इस निर्णय का बहुत स्वागत किया।आर्यन ने अपना मजाक उड़ाकर भी जनता को तालियां पीटने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन आर्यन खान का यह मजाक समीर वानखेड़े को पसंद नहीं आया है और उन्होंने इस बाबत कोर्ट का रुख किया है।
उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि शाहरुख खान द्वारा प्रोड्यूस शो बैड्स आफ बॉलीवुड में उनके चरित्र का हनन हुआ है।उनसे प्रेरित किरदार को एक जोकर की तरह दिखाया गया है और यह सब जानबूझकर किया गया है।
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में रेड चिल्ली प्रोडक्शन के खिलाफ दायर की याचिका
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आर्यन खान के शो में उनके किरदार को जानबूझकर दिखाया गया है।उनको जोकर की तरह दिखाकर उनकी ड्यूटी का अपमान किया गया है। उनसे जुड़ी गरिमा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया। समीर वानखेड़े ने कहा कि आर्यन ड्रग केस अभी कोर्ट में पेंडिंग है, अभी उसका कोई निर्णय नहीं आया है। ऐसे में जनता के सामने उनकी ऐसी छवि दिखाकर शो के मेकर्स जनता को गुमराह करना चाहते हैं, जिसका असर समीर वानखेड़े के करियर पर भी पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने कोर्ट से इन सींस को वेब सीरीज से हटाने की अपील की।
और पढ़ें: 4 साल की तृषा ने रचा इतिहास जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैलना शुरू हुई कि समीर वानखेड़े ने आर्यन खान के शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड से अपने सीन हटाने के लिए याचिका दायर की है ,साथ ही साथ शाहरुख खान के ऊपर दो करोड रुपए की मानहानि का मुकदमा किया है। सोशल मीडिया पर लोग समीर वानखेडे का ही मजाक बनाने लगे।
नेटीजन कर रहे सोशल मीडिया पर समीर वानखेड़े को ट्रोल
कुछ यूजर्स ने कहा कि समीर वानखेड़े अपने ऊपर किए गए मजाक को भी नहीं समझ पा रहे हैं, जबकि आर्यन खान के अंदर इतनी हिम्मत है कि वह अपने ऊपर मजाक कर सकते हैं। वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि क्या समीर वानखेड़े को उनका कट नहीं मिला है।
कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि समीर वेब सीरीज में ना लिए जाने से गुस्से में हैं। इससे एक बात तो साफ हो रही है कि आर्यन खान का निशाना सही जगह लगा है। अब इस मामले में अदालत क्या फैसला लेगी यह तो वक्त ही बताएगा,फिलहाल जनता इस कंट्रोवर्सी के पूरे मजे ले रही है।