Salman Khan का खुलासा, 100 करोड़ आसानी से कमा लेगी सिकंदर

Salman Khan Sikandar Movie: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आज से कर दिया गया है, दर्शकों को ट्रेलर से जितनी उम्मीदें थी, ट्रेलर उतना ही धमाकेदार निकला। सलमान खान के एक्शन और डायलॉग तो फैंस के बीच धूम मचा दिए हैं। सोशल मीडिया पर सिकंदर ट्रेलर की झलकियां वायरल हो रहीं हैं, वहीं सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होते ही सलमान खान ने खुलासा किया है कि उनकी ये फिल्म बड़ी ही आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

सलमान खान की सिकंदर का कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है, जिसका अंदाजा लगाया जा चुका है, जिस तरह से सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर दीवाने हुए हैं, उससे यह तो साफ हो चुका है कि ये फिल्म पहले दिन अच्छा खासा कलेक्शन करने वाली है। फिल्म क्रिटिक्स द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।

वहीं इसी बीच सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक ऐसी बात कही है जो चर्चा में आ चुकी है। दरअसल सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बताया कि उनकी फिल्म 100 करोड़ कमा ही लेगी। सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा, “ईद, दिवाली, नया साल, त्योहार यह लोगों का प्यार ही है और पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं।” यानी कि सलमान खान को अपने फैंस पर पूरा यकीन है कि उनके फैंस उनकी फिल्म को इतना प्यार देते हैं कि उनकी कोई भी फिल्म बड़ी ही आसानी से 100 करोड़ की कमाई कर लेती है। सिकंदर 30 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, दर्शक अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *