Salman Khan New Look in Battle of Galwan: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर से जल्द ही बड़े पर्दे पर एक ऐसे किरदार में नजर आने वाले हैं जो उनके करियर की दिशा ही बदल देगा। जी हां, जल्द ही सलमान खान फिर देशभक्ति की लौ को जलाने वाले हैं। हाल ही में सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान का पहला मोशन पोस्टर जारी किया है। यह मूवी सत्य घटना पर आधारित है जो भारत-चीन सीमा पर 2020 में गलवान घाटी में हुई थी। इस मूवी में गलवान घाटी में हुई झड़प की ऐतिहासिक और दर्दनाक सच्चाई को उजागर किया जाने वाला है।

सलमान बनें हैं कर्नल बी संतोष बाबू (salman khan new movie motion poster release)
सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्ट में साफ दिखाई दे रहा है कि सलमान खान एक सोल्जर के रूप में नजर आने वाले हैं। पोस्ट में सलमान एक भारतीय सैनिक के रूप में खून से लथपथ मगर दृढ़ जज्बे से लबरेज नजर आ रहे हैं और उनका यह लुक दर्शकों को पहली झलक में ही अलग दुनिया में लेकर जाता है। बता दे इस मूवी के निर्देशक अपूर्व लखिया है और यह मूवी सलमान खान के अपने प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक ऐसी फिल्म बनेगी जो नई ऊंचाइयों को छू जाएगी।
जैसा कि हमने बताया सलमान खान के द्वारा जारी किए गए पहले मोशन पोस्टर में ही लोग सलमान खान का ऐसा लुक देखकर काफी हैरान है। उनके इस लुक में देशभक्ति की भावना साफ तौर पर दिखाई देती है। चेहरा खून से सना है लेकिन निगाहों में देशभक्ति झलक रही है। जारी किए गए इस मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में कैप्शन भी लिखा हुआ है “over 15000 feet I was sea level India what it’s most brutal battle without firing a single bullet”
और पढ़ें: कौन है अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर?
क्या है इस फिल्म की स्टोरी(battle of galwan story)
जैसा कि हमने बताया यह फिल्म जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है। इस दौरान यह दिखाया जाएगा कि किस प्रकार भारतीय जवानों ने बिना गोली चलाये हाथ से लड़ाई लड़ी थी। हालांकि इस लड़ाई में दोनों तरफ के सैनिकों की भारी क्षति हुई थी परंतु अब तक की यह लड़ाई सबसे खतरनाक और जांबाज लड़ाई मानी जाती है। बता दे इस मूवी में सलमान खान कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं जो इस लड़ाई में शहीद हुए थे और उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे फिलहाल इस मूवी की रिलीज डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है परंतु कहा जा रहा है कि यह मूवी 2026 के आसपास रिलीज की जाएगी और रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी के कई शॉट्स की शूटिंग ऑफिशियल रूप से शुरू भी हो चुकी है।