Salman Khan UK Tour Cancelled News in Hindi: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में रोष का माहौल है। क्या सामान्य जनता और क्या सेलिब्रिटीज, बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने इसी क्रम 4 और 5 मई ब्रिटेन की राजधानी लंदन में होने वाला अपना UK Tour भी कैंसिल कर दिया है।
सलमान खान ने कैंसिल किया UK Tour
कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने अपना 4-5 को मई को लंदन में होने वाले UK Tour को कैंसिल कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक पोस्ट लिख कर दी।
क्या लिखा सलमान खान ने
सलमान खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- हाल ही में कश्मीर में हुई दुखद घटना के बाद, हमने भारी बहुत भारी मन से 4-5 मई को लंदन और मैनचेस्टर में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो’ UK Tour को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हम जानते हैं फैंस इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन ऐसी स्थिति में हमें यह शो कैंसिल करना ही सही लगा। हम आपसे दिल से माफी मांगते हैं। आपके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए, नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
फैंस ने किया सलमान खान को सपोर्ट
सलमान खान के द्वारा यूके टूर (UK Tour) को पोस्टपोन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दिए जाने के बाद, सलमान खान के फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने सलमान खान की पोस्ट पर कमेंट्स में लिखा ‘टाइगर अभी जिंदा है’।
द बॉलीवुड बिग वन में परफ़ॉर्म करने वाले थे कई बड़े कलाकार
सलमान खान के इस UK Tour में सलमान खान के अलावा माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सेनन, सारा अली खान, दिशा पाटनी, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर जैसे बड़े कलाकारों को भी परफ़ॉर्म करना था।