MP: जनप्रतिनिधियों के बढ़े वेतन, महापौर और पार्षद की सैलरी भी बढ़ेगी

cm dr. mohan

Salary hike for mayor and councillors: सोमवार, 12 अगस्त को सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री निवास में देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रदेशभर में 413 नगरीय निकायों से 3300 जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

Salary of public representatives increased in MP: मध्यप्रदेश सरकार ने महापौरों की वेतन 4400 रुपए बढ़ा दी है. अब उन्हें 22 हजार की जगह 26400 रुपए महीना मिलेगा। इसके अलावा नगर निगम उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. सोमवार, 12 अगस्त को सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री निवास में देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रदेशभर में 413 नगरीय निकायों से 3300 जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

इस दौरान सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ और नगरपालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं से राखी बंधवाई।

जानें जनप्रतिनिधियों का वेतन

महापौर को अब 26400 रुपए प्रतिमाह, उपाध्यक्ष को 21600 रुपए प्रतिमाह, पार्षद को 14400 रुपए प्रतिमाह, नगर पालिका अध्यक्ष को 7200 रुपए प्रतिमाह, उपाध्यक्ष को 4800 रुपए प्रतिमाह, पार्षद को 4320 रुपए प्रतिमाह, नगर परिषद अध्यक्ष को 5760 रुपए प्रतिमाह, नगर परिषद उपाध्यक्ष को 5040 रुपए प्रतिमाह और पार्षदों को 3360 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

सड़क चौड़ीकरण पर फ्लोर रेश्यो एरिया के अनुसार मिलेगा मुआवजा

सीएम डॉ. मोहन ने सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में सड़क चौड़ीकरण हुआ, वहां मुआवजे का मुद्दा था. आज के बाद नगर निगम क्षेत्र में 24 मीटर से बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए किसी भी जमीन या मकान लेंगे, तो उसे फ्लोर रेश्यो एरिया (FAR) के अनुसार मुआवजा देंगे। पैसा नगर निगम के पास आएगा। सीएम ने कहा कि उद्योग आधारित वर्ष मनाने वाले हैं. कोशिश है कि लघु, कुटीर महिला स्व-सहायता समूह को मिलाकर रोजगार उपलब्ध कराएं। भविष्य में हर जिले में सम्मान पूर्वक पुलिस बैंक के साथ कार्यक्रम हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *