Saiyaara Star Cast: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा जिसने भी देखी वह केवल तारीफों के पुल बांध रहा है। हालांकि फिल्म देखने वाले दर्शक अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ तो कर ही रहे हैं। वही फिल्म में काम करने वाले कलाकार भी आहान पांडे और अनीत पड्डा ( ahaan panday aneet padda) के टैलेंट के साथ-साथ उनके स्वभाव की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। जी हां, हाल ही में एक प्रेस इंटरव्यू के दौरान टीवी दुनिया के सबसे प्रिय पात्र रोसेश यानी राजेश कुमार अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में पूछा गया और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह दोनों नकचढे स्टार नहीं परंतु संस्कारी बच्चे हैं।

राजेश कुमार ने की अनीत पड्डा की तारीफ (saiyaara cast)
राजेश कुमार जो फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा के पिता बने हैं जिन्हें हम साराभाई वर्सेस साराभाई के शो के रोसेश (actor rajesh kumar) के नाम से जानते हैं उन्होंने हाल ही में एक प्रेस इंटरव्यू के दौरान अहान पांडे और अनीत पड्डा के संस्कारों की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि यह दोनों बच्चे काफी ईमानदार है और सेट पर इन्होंने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने यह भी बताया कि अनीत पड्डा और अहान पांडे शूट के दौरान यदि घबराहट में कोई गलती कर भी बैठते तो वह ईमानदारी से सबसे माफी मांग लेते थे और उनकी इसी ईमानदारी से पता चलता है कि वह नकचढे स्टार नहीं है।
और पढ़ें: सिर्फ चार हफ्तों में थिएटर से गायब यह 200 करोड़ की फिल्म अब आएगी OTT पर
आहान पांडे और अनीत पड्डा अगले सुपरस्टार
राजेश कुमार ने सैयारा के एक्टर आहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ करते हुए यह भी बताया कि दोनों कलाकार पहले से ही तैयार थे। स्क्रिप्ट कैरेक्टर और भाषा को गहराई से तैयार करके आए थे। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह दोनों पहली बार लीड एक्टर एक्ट्रेस के रूप में काम कर रहे हैं। दोनों मंझे हुए कलाकारों की तरह ही काम कर रहे थे। वही इन बच्चों ने सेट पर छोटे से लेकर बड़े आदमी तक का दिल जीत लिया है। दोनों का आत्मविश्वास काबिले तारीफ है और दोनों बेहद ही जिम्मेदार हैं। राजेश कुमार ने यह भी कहा है कि उन्हें भरोसा है कि यह दोनों नए चेहरे अगले 25-30 साल बॉलीवुड में छाए रहेंगे।
जैसा कि हम सब जानते हैं सैयारा मूवी ने कामयाबी के नए झंडे गढ़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की डूबती हुई नैया को फिर से पार लगाया है। इस फिल्म के नए कलाकारों ने यह साबित कर दिया है कि अब बॉलीवुड में केवल खान और कपूर का राज नहीं चलेगा बल्कि आप पांडे और पड्डा भी इस इंडस्ट्री को लीड करेंगे। इस फिल्म में न केवल इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है बल्कि यह मूवी म्यूजिक (saiyaara movie music) के भी नए रेकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है।