Saiyaara Movie की वजह से गजब का फायदा कमा रही यह कंपनी! खरीदने की लूट

Saiyaara Movie Impact on PVR Inox Share: PVR Inox (पीवीआर आइनॉक्स) के शेयर आज यानी सोमवार 21 जुलाई को शुरुआती कारोबार में ही NSE पर 2.5 फीसद बढ़त के साथ ₹1,045 के भाव पर पहुंच गए. गौरतलब है कि, शेयरों में इस तेजी के पीछे Mohit Suri की फिल्म सैयारा की अहम भूमिका है. जी हां सैयारा के प्रति दर्शकों की दिवानगी है और अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं. फिल्म हाउसफुल चल रही है. इसका फायदा PVR Inox के साथ साथ अन्य मल्टीप्लेक्सेस को रहा है.

शुरुआती वीकेंड में 83 करोड़ रुपये कमाई की

खबरों की मानें तो, Mohit Suri की मूवी सैयारा में नए कलाकार Ahaan Pandey (अहान पांडे) और Aneet Padda (अनीत पड्डा) मुख्य भूमिका में हैं, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. सभी उम्मीदों से बढ़कर, इस फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में ₹83 करोड़ (भारत में नेट कमाई) की शानदार कमाई की है, जिससे यह हिंदी सिनेमा में मुख्य अभिनेताओं की अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत बन गई है.

फिल्म समीक्षकों ने क्या कहा

सैयारा फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षक और व्यापार रिसर्चर तरण आदर्श ने X पर पोस्ट करके कहा, सैय्यारा’ रीबूट – री-एनर्जाइज – उद्योग को फिर से जीवंत करता है. हां, सैय्यारा रिकॉर्ड बुक को फिर से लिख रही है. यह दर्शकों को भारी संख्या में आकर्षित कर रही है और यह अपने आप में उद्योग के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है. लेकिन सिर्फ संख्याओं से अधिक, सैय्यारा से सीख अमूल्य है.

भारत की सबसे बड़ी सिनेमा श्रृंखला

आपको बताएं कि PVR Inox देश की सबसे बड़ी सिनेमा श्रृंखला है. इसका निर्माण PVR Ltd और आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के विलय से हुआ था. अजय बिजली पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, इस विलय से भारत और श्रीलंका के 115 शहरों में 361 सिनेमाघर और 1,689 स्क्रीन वाली एक संयुक्त इकाई बनी. 2 जुलाई को, कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि पीवीआर आईनॉक्स की योजना दो वर्षों में ₹400 करोड़ तक के निवेश से लगभग 200 स्क्रीन जोड़ने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *