Saiyaara Actor Rajesh Kumar’s Journey bankruptcy to fame: टीवी जगत के ‘रोसेश’ यानी राजेश कुमार की कहानी बेहद असाधारण है। एक वक्त था जब वह बॉलीवुड की राह छोड़ कर खेती करने के लिए चले गए थे और 2 करोड़ के भारी कर्ज में फंस गए। कुछ समय पहले तक राजेश कुमार इतने कंगाल हो चुके थे कि उनके खाते में केवल 2500 रुपए ही बचे थे। हालांकि इस दौरान उनके परिवार ने उनका साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाया। परंतु राजेश कुमार अब मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा (saiyaara actor rajesh kumar) से बॉलीवुड में वापसी कर चुके हैं और इस फिल्म ने निश्चित रूप से उनके करोड़ों के कर्ज को चुकाने में कुछ हद तक मदद तो कर ही दी होगी।

साराभाई vs साराभाई से मिला फेम पर किस्मत ने बिगाड़ दिया गेम
राजेश कुमार जिन्हें हम साराभाई वर्सेस साराभाई, (sarabhai vs sarabhai) कोटा फैक्ट्री( kota factory) जैसे लोकप्रिय सीरीज में देख चुके हैं। इन्होंने 2019 में अभिनय छोड़कर खेती करना आरंभ किया। हालांकि इनका उद्देश्य कुछ और ही था। असल में वे ऑर्गेनिक फार्मिंग ट्राई करना चाहते थे और बच्चों को मेहनत की असली कीमत सीखाना चाहते थे।परन्तु इनका यह फैसला इन पर काफी भारी पड़ा और किस्मत ने साथ नहीं दिया। कभी मौसम की मार, कभी नकदी का संकट और फिर कोविड-19 का लॉकडाउन जिसकी वजह से राजेश कुमार की पूरी सेविंग खत्म हो गई, कर्ज बढ़ता गया और आखिर में ऐसा समय आया कि उनके खाते में केवल ₹2500 बचे।
और पढ़ें: शाहरुख खान को मिले नेशनल अवार्ड पर उठा विवाद लोगों ने कही यह बात
हाल ही में अपने इंटरव्यू में राजेश कुमार ने बताया कि भूख तंगी और कर्ज के दौरान भी उनके परिवार में उन्हें भरपूर सहयोग दिया और लड़ने की ताकत दीम ऐसे में धीरे-धीरे राजेश कुमार वापस अपने पैरों पर खड़े हुए। केवल खेती ही नहीं उन्होंने अपने जीवन में सब्जी बेचने तक का काम किया ताकि वह अपने पैरों पर फिर से खड़े हो सके। हालांकि सैयारा मूवी मिलने की वजह से उनकी डूबती नैय्या फिर से पार लगाती नजर आ रही है।
मोहित सूरी ने दिया मौका सैयारा में बने हीरोइन के पिता
जी हां, मोहित सूरी (mohit suri) ने सैयारा फिल्म में राजेश कुमार को अनीत पड्डा (saiyaara aneet padda) के पिता का रोल ऑफर किया। सैयारा मे राजेश कुमार ने एक संवेदनशील पिता का रोल निभाया है जहां वे बेटी को संघर्ष करते हुए देखते हैं। हालांकि एक पिता के रूप में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। अपने रोल के दौरान राजेश कुमार की आंखों में बेटी के प्रति पीड़ा साफ़ झलकती है। जब बात की गई राजेश कुमार की इतनी नेचुरल एक्टिंग(saiyaara total collection) की तो उन्होंने बताया कि जब भी किसी रोल में रोने की जरूरत पड़ती है वह खेतों और अपने बुरे समय को याद कर लेते हैं जिससे वह अपने आप ही भावुक हो जाते हैं।