Pragya Thakur Statement on Shop: प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा है कि मेरा सभी हिन्दुओं से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें। अब जो लिखेगा वही हिन्दू होगा। जो नहीं लिखेगा वह हिन्दू नहीं।
उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों पर मालिकों के नाम लिखे जाने के मामले में मध्य प्रदेश में अभी भी सियासत जारी जारी है. भोपाल से भाजपा की पूरे सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हिन्दुओं से अपनी दुकानों पर नाम लिखने की बात कही है.
Sadhvi Pragya’s statement on shops on Kanwar Yatra route: प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा है कि मेरा सभी हिन्दुओं से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें। अब जो लिखेगा वही हिन्दू होगा। जो नहीं लिखेगा वह हिन्दू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि देश आपका है. फिर सब समझदार हैं.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रज्ञा ठाकुर स्वयं को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है कि देश नफरत को बर्दाश्त नहीं करेगा। लेकिन नफरत फैलाने वाली प्रज्ञा ठाकुर अपने शब्दों से फिर से वैमनस्यता और नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं.
सरकार और कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि इस तरह की जो सोच रखता है, उसके खिलाफ क्या एक्शन लेना चाहिए। यह देश चुनाव में नफरत को नकार चुका है. प्रज्ञा ठाकुर की नफरत फैलाने वाली बातों को जनता स्वीकार नहीं करेगी।