Sachin Sanghvi of Sachin-Jigar Arrested in Rape Case: बॉलीवुड के टैलेंटेड म्यूज़िक कम्पोजर हुये रेप केस में अंदर

Sachin Sanghvi of Sachin-Jigar Arrested in Rape Case

Sachin Sanghvi of Sachin-Jigar Arrested in Rape Case: बॉलीवुड की नई उभरती हुई म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सचिन- जिगर ने थामा से लेकर स्त्री 2 तक कई फिल्मों में हिट म्यूजिक दिया है। इसी जोड़ी के सचिन संघवी एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सचिन को पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह खबर बाहर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई।

Sachin Sanghvi of Sachin-Jigar Arrested in Rape Case
Sachin Sanghvi of Sachin-Jigar Arrested in Rape Case

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सचिन संघवी के खिलाफ एक 29 वर्षीय महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने सचिन के साथ पूछताछ की थी। पूछताछ करने के बाद सचिन को गिरफ्तार करके ले जाया गया। बताया जा रहा है कि महिला ने आरोप लगाया है कि सचिन ने उनसे काम देने के बहाने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया।

यह पूरी घटना सचिन के म्यूजिक स्टूडियो में हुई इसके बाद महिला ने पुलिस के पास जाकर सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया। सचिन संघवी की गिरफ्तारी के बाद यह मामला खबरों में आ गया और जैसे-जैसे खबरें बढ़ती गई वैसे-वैसे वह चर्चा का विषय बनते गए।

और पढ़े: संदीप वांगा की स्पिरिट में विवेक ओबरॉय की एंट्री ने बढ़ाया तापमान

आरोपों पर क्या बोले सचिन , कैसे मिली बेल?

महिला द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर अभी तक सचिन संघवी या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सचिन ने महिला को अगस्त 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से कांटेक्ट किया था। तब से वे महिला को काम देने का वादा कर रहे थे लेकिन अभी तक महिला को कहीं पर काम नहीं मिला था। महिला द्वारा लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी की जांच होना बाकी है। लेकिन यह बात तय है कि दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे।हालांकि अभी पुलिस की आधिकारिक जांच की कोई भी रिपोर्ट बाहर नहीं आई है, इसलिए सचिन संघवी को अदालत में कुछ शर्तों के साथ बेल दे दी है। जिस पर कई महिला संगठनों ने विरोध जताया है।

फ़िल्म इंडस्ट्री में फिर लगा कास्टिंग काउच का इल्ज़ाम

इससे एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं। वहीं इन आरोपों के बारे में सचिन के वकील ने कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उनके क्लाइंट का इस पूरे विवाद से कोई लेना देना नहीं है ,उन्हें जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है तो कोई केस बनता ही नहीं है। उनके क्लाइंट की गिरफ्तारी गलत थी इसीलिए अदालत ने उन्हें बेल दी है।

सचिन संघवी को बेल मिल चुकी है, लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। आने वाले दिनों में पुलिस अन्य गवाहों के बयान और सोशल मीडिया से जुड़े डिजिटल सबूतों की जांच करेगी। सचिन संघवी की ओर से भी उनकी टीम सक्रिय हो गई है और जल्द ही वे मीडिया के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *