Site icon SHABD SANCHI

Russian news:परमाणु युद्ध का खतरा बड़ा , चीन से मदद की अपील

Russian news: बाइडेन प्रशाशन की ओर से यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग करने की इजाजत देने के बाद से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. इस बीच रूस ने अपनी परमाणु हथियार के इस्तेमाल की सीमा को बदल दिया है.

यह भी पढ़े :Indian Railways: जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगी सीटें!

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने परमाणु नीति में मंगलवार को बड़ा बदलाव किया। अब रूस कम खतरों पर भी परमाणु हमला कर सकता है . यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन को लम्बी दूरी वाली मिसाइलों से रूस पर हमला करने की अनुमति दे दी है।

ब्रियांस्क पर हमला और बढ़ते खतरे

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार को अमेरिका में बनी एटीएसीएमएस मिसाइलों से रूस के ब्रियांस्क इलाके में एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया. इसमें छह मिसाइलें दागी गईं. रूस ने पांच मिसाइलों को रोक दिया, लेकिन एक मिसाइल जमीन पर पहुंचने में कामयाब रही और उससे नुकसान हुआ. यूक्रेन का कहना है कि उसने रूसी गोला-बारूद के भंडार पर हमला किया.

परमाणु हथियार के उपयोग की नई शर्ते

रूस की नई परमाणु नीति में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए शर्तें बढ़ाई गई हैं. इसमें कहा गया है कि अगर कोई साधारण हमला भी किसी परमाणु देश के समर्थन से होता है, तो इसे रूस पर “साझा हमला” माना जाएगा.

नीति में यह भी कहा गया है कि अगर रूस पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला होता है, तो वह परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकता है. इसमें बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और ड्रोन जैसे हथियार शामिल हैं

पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया

अमेरिका ने रूस की नई नीति की आलोचना की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि रूस परमाणु हथियारों की धमकी देकर यूक्रेन और दुनिया को डराने की कोशिश कर रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी रूस की आलोचना की. उन्होंने कहा, “यह युद्ध का 1,000वां दिन है. 1,000 दिन से रूस की आक्रामकता जारी है. यूक्रेन के साथ हमारा समर्थन हमेशा रहेगा.”

यह भी देखें :https://youtu.be/HbP9KnuG8WQ?si=Fh3YxmPh6v_3dSAm

Exit mobile version