Site icon SHABD SANCHI

Indian Railways: जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगी सीटें!

Indian Railways: हर रोज भारतीय ट्रेनों में करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। हालांकि, देश में रेल यात्रियों की इतनी ज्यादा संख्या है कि ये ट्रेनें भी नकाफी हैं। वहीं अक्तूबर और नवंबर में त्योहारी सीजन के समय ट्रेन में सीट मिलना तो दूर उसमें चढ़ना भी काफी मुश्किल होता है। देश में जिस मुताबिक यात्रियों की संख्या है उस हिसाब से ट्रेनें काफी कम हैं।

यह भी पढ़े :Seat Belt: अब सीट बेल्ट चालक को करेगी अलर्ट

इस कारण ट्रेनों में काफी पहले ही सभी सीटें बुक हो जाती हैं। इसके अलावा जनरल क्लास में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, जिसकी वजह से कई यात्रियों को मजबूरन ट्रेन के शौचालय में सफर करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास योजना बनाकर उसको लेकर काम करने की शुरुआत कर दी है। 

रेलवे ने नियमित ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या में किया इजाफा

भारतीय रेलवे नियमित ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या में इजाफा कर रहा है। इसी नवंबर महीने में 370 नियमित ट्रेनों में करीब 1 हजार से ज्यादा जनरल कोच जोड़े जाएंगे। भारतीय रेलवे के इस फैसले से जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में सीट मिलने की संभावना अधिक रहेगी। 

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार के मुताबिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई और रायबरेली कोच फेक्ट्री में इन जनरल बोगियों का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे अगले दो साल में करीब 10 हजार जनरल कोच बनाने की योजना बना रहा है।

इसके अलावा जुलाई से लेकर अक्तूबर के बीच 583 नए जनरल कोचों का निर्माण किया गया। इन कोचों को 220 रेगुलर ट्रेनों में जोड़ा गया है। जनरल बोगी में काफी भीड़ देखने को मिलती है। 

भारतीय रेलवे के इस कदम से आने वाले समय में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। भारतीय रेलवे के इस कदम से अब ट्रेनों में यात्रियों को लटककर या धक्कामुक्की करके सफर करने की जरूरत नहीं होगी। 

यह भी देखें :https://youtu.be/CE_w91cG4n8?si=ExUApNi631ugycov


Exit mobile version