Naagin 7: भारतीय टेलीविजन जगत में नागिन सीरीज ने दर्शकों के बीच खास स्थान बनाया है और अब जल्द ही नागिन 7 (Naagin 7) भी लॉन्च होने वाला है। ऐसे में नागिन 7 को लेकर मुख्य भूमिका के लिए विभिन्न अभिनेत्रियों के नाम चर्चा में रहे हैं। हालांकि अब तक कई सारी दिग्गज अभिनेत्रियां इस शो से जुड़ने की बात का खंडन कर चुकी हैं, परंतु हाल ही में एक ऐसी अभिनेत्री का नाम सामने आया है जिसने शायद नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस बनने का हिंट भी दर्शकों को दे दिया है।

इस तरह दिया रुबीना ने नागिन 7 से जुड़ने का हिंट
हम बात कर रहे हैं, टेलीविजन जगत की एक प्रमुख अभिनेत्री रुबीना दिलैक की, रुबीना दिलैक (Naagin 7 cast rubina dilaik) जिन्होंने छोटी बहू और शक्ति :अस्तित्व के एहसास की जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है। इन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे नाग प्रिंटेड नेकलेस पहने दिखाई दे रही हैं। वही इन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में नागिन 7 में काम करने की इच्छा भी जाहिर की है।
रुबीना दिलैक की इस सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से फैंस के बीच याह खबर तेज हो गई है कि रुबीना दिलैक नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परंतु रुबीना दिलैक की इस तस्वीर और की गई पोस्ट की वजह से फैन्स यह अटकलें लगा रहे हैं कि बिग बॉस 14 की विजेता ही नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस बनेंगी।
Read More: Devika Rani Death Anniversary| देविका रानी – भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री
बिग बॉस 14 की विजेता बनेंगी नागिन 7 की लीड ऐक्ट्रेस
जी हां ,बिग बॉस की विजेताओं और एकता कपूर का अब तक का यही पैटर्न रहा है। आमतौर पर यही देखा गया है की एकता कपूर अपने सीरियल में लीड एक्ट्रेस किसी न किसी बिग बॉस कंटेस्टेंट को ही बनती है। ऐसे में इस बार यही उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक को एकता कपूर नागिन 7 की सर्वश्रेष्ठ नागिन के रूप में कास्ट करने वाली है।
यदि सच में रुबीना दिलैक को नागिन 7 की मुख्य भूमिका के रूप में कास्ट( Naagin 7 cast) किया जाता है तो यह रोल रुबीना दिलैक के जीवन का एक महत्वपूर्ण रोल साबित होगा।इस रोल की वजह से उन्हें अब तक के शो से कुछ हटकर करने का मौका मिलेगा। हालांकि रुबीना के फैन्स का तो मानना है कि रुबीना की स्क्रीन प्रेजेंस और उनका करिश्मा नागिन 7 को बुलंदियों पर ले जाएगा।