RSS 75 Retirement Age : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या नीतीश कुमार की जगह अब एनडीए में किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी कह दिया है कि नीतीश कुमार के साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीएम पद का फैसला समय के हिसाब से लिया जाएगा।
नीतीश कुमार की कुर्सी पर RSS ने खड़ा किया सवाल
RSS का नया बयान आया है जिसने नीतीश कुमार की ताजपोशी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यानी अगर 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए को बहुमत भी दिलाता है, तो भी हो सकता है कि नीतीश की जगह कोई और सीएम बन जाए। दूसरा विकल्प यह भी हो सकता है कि अभी नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन कुछ महीनों बाद उन्हें हटा दिया जाए। वहीं, नरेंद्र मोदी के लिए भी यह बात चिंता का विषय हो सकती है कि उन्हें भी 17 सितंबर के बाद प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ सकता है।
RSS ने कहा- 75 साल मतलब रिटायरमेंट
दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 75 साल की उम्र के बाद नेताओं को दूसरे लोगों को भी मौका देना चाहिए। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जब किसी नेता को 75 साल का शॉल पहनाया जाता है, तो इसका मतलब होता है कि उसकी उम्र हो चुकी है और अब नए लोगों को मौका देना चाहिए।
17 सितंबर 2025 को 75 साल के होंगे PM Modi
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था, यानी इस साल वह 75 साल के हो जाएंगे। जब वह 2014 में प्रधानमंत्री बने, तो कई भाजपा नेताओं को इस वजह से मंत्री नहीं बनाया गया था कि वे 75 साल के हो चुके थे। उन्हें उस समय मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया था। अब जब मोदी भी 75 का हो रहे हैं, तो मोहन भागवत के इस बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां तक कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा है कि संघ प्रमुख ने यह संकेत दे दिया है कि 17 सितंबर 2025 को मोदी 75 साल के हो जाएंगे।
1 मार्च 2026 को Nitish Kumar होंगे 75 साल के
नीतीश कुमार की बात करें तो वह अगले साल 1 मार्च 2026 को 75 साल के हो जाएंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि मोहन भागवत का यह बयान नीतीश के लिए भी खतरे की खबर हो सकता है। पहले से ही कई एनडीए नेता नीतीश को मुख्यमंत्री से हटाने की बात कर चुके हैं। यदि मोदी भी 75 साल की सीमा के कारण प्रधानमंत्री का पद छोड़ देते हैं, तो एनडीए में यह दबाव बन सकता है कि नीतीश को मुख्यमंत्री न बनाया जाए।
यह भी पढ़े : Radhika Yadav Murder : जीशान अहमद के साथ राधिका को देख भड़का था पिता, कर दी बेटी की हत्या