Rohit Sharma: 29 जून को हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में जब भारत को शानदार जीत हासिल हुई तभी उसी दिन कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरास्ट्रीय टी 20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान भी कर दिया। रोहित शर्मा की इस रिटायरमेंट के बाद सभी फैंस के मन में ये सवाल तो उठ ही रहा था कि रोहित टेस्ट सीरीज़ और वन डे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेंगे या नहीं?
BCCI चेयरमैन ने क्या कहा?
आप को बता दें की रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं और वो टीम के लिए इतने ज़रूरी खिलाडी हैं की उनको कोई रिप्लेस कर ही नहीं सकता इस लिए उनकी रिटायरमेंट को लेके सभी फैंस को चिंता तो लगी हो रहती है। BCCI के चेयरमैन जय शाह ने हाल ही के एक इंटरव्यू में कहा था कि अब इस टी 20 विश्व कप की जीत के बाद अगला पड़ाव है डब्लूटीसी फ़ाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी। इन दोनों टूर्नामेंट में भी हम रोहित शर्मा की कप्तानी से ज़रूर जीतेंगे।
रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
जय शाह के इस जवाब से क्रिकेट के फैंस को इतनी तो तसल्ली हो गयी की आगे के मैचेज़ तो रोहित खेलेंगे पर फिर भी मन में एक सवाल है की क्या आने वाले टेस्ट मैचेस और 2027 के वर्ल्ड कप मैचेस भी रोहित खेलेंगे या नहीं? इसी को लेकर पत्रकारों द्वारा रोहित से रविवार के डलास कार्यक्रम में पुछा गया जिस पर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ;
‘मै इतनी दूर तक नहीं सोचता, ये तो निश्चित है की आप मुझे कुछ समय तक खेलते तो देखेंगे ही’
रोहित के इस स्टेटमेंट से इतना तो समझ आता है कि हाल फ़िलहाल रोहित टीम को छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे हैं, क्योंकि रोहित एक मस्त मौला किस्म के खिलाडी हैं, जो ज्यादा टेंशन लेकर काम नहीं करते है, इसी लिए उन्होंने अपने जवाब में ये बोला कि मैंने इतनी दूर का नहीं सोचा है।
अंतरष्ट्रीय टी 20 विश्व कप को लेकर रोहित से जुडी खास बात ;
भारतीय क्रिकेट के फैंस तो चाहते भी नहीं हैं की रोहित रिटायरमेंट का कुछ सालों तक सोचे भी, क्योंकि ये खिलाडी टीम की जान है और रोहित अपने अपीयरेंस से इंडियन टीम को बहुत उचाईयों तक भी लेकर गए हैं। आप को एक खास बात बता दें की रोहित एक ऐसे वाहिद क्रिकेटर हैं जो टी 20 विश्व कप 2007 के शुरुआत से ही लगतार खेलते आ रहे हैं अगर आसान भाषा में बोला जाये तो 2007 से अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक रोहित सभी टी 20 अंतरष्ट्रीय विश्व कप टूर्नामेंट खेले हैं यानि पहला अंतरास्ट्रीय टी 20 विश्व कप जो 2007 में शुरू किया गया था उसमे भी रोहित शर्मा खेले थे और हाल ही के 2024 का टी 20 विश्व कप भी उन्होंने खेला। दिलचस्प बात ये है की 2007 में रोहित के डेब्यू और 2024 में उनकी रिटायरमेंट, दोनों में ही भारतीय टीम चैंपियन रही। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय खिलाड़ी के लिहाज से सबसे ज्यादा रहे।