ROHIT SHARMA RETIREMENT: संन्यास की खबरों पर लगाया विराम, साफ साफ कही बात!

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA RETIREMENT) ने कहा कि यह हार मानसिक रूप से परेशान करने वाली है, इसमें कोई शक नहीं है

MELBOURNE: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास (ROHIT SHARMA RETIREMENT) की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही थीं।

सभी अटकलों को खारिज किया

लेकिन अब उन्होंने सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पहले क्या हुआ था? लेकिन यह सच है कि एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कुछ नतीजे निराशाजनक रहे हैं। मैं निश्चित तौर पर इससे परेशान हूं।’ मैं समझता हूं कि बहुत सी चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुईं है।

यह भी पढ़ें- WTC FINAL: फाइनल में पहुंचे द. अफ्रिका की भिड़ंत क्या भारत से होगी?

क्या बोले ROHIT SHARMA RETIREMENT पर

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA RETIREMENT) ने कहा कि यह हार मानसिक रूप से परेशान करने वाली है, इसमें कोई शक नहीं है। यदि आप अपनी रणनीतियों को ठीक से क्रियान्वित करने में विफल रहते हैं तो निराशा स्वाभाविक है। यह एक निराशाजनक क्षण है। वहीं रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। संन्यास के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज मैं जहां हूं वहां हूं…मुझे व्यक्तिगत और टीम स्तर पर बेहतर काम करने की जरूरत है। दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

ROHIT SHARMA RETIREMENT के लिए ट्रोल

माना जा रहा था कि मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA RETIREMENT) अपने करियर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने अपने संन्यास की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम को 184 रनों को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *