Robin Uthappa Arrest Warrant, Robin Uthappa EPFO Case News In Hindi : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उथप्पा पर कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) अंशदान में धोखाधड़ी का आरोप है। यह मामला 23.36 लाख रुपये से जुड़ा है जो कथित तौर पर कर्मचारियों के खातों में जमा नहीं किया गया। दरअसल रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शेयरधारक हैं और प्रबंधन उन्हीं की जिम्मेदारी है।
पुराने पते पर नहीं मिले उथप्पा, वारंट लौटा | Robin Uthappa Arrest Warrant
4 दिसंबर को कमिश्नर रेड्डी ने पुलिस से उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करने को कहा था, लेकिन यह पुलिस के पास वापस आ गया क्योंकि उथप्पा ने अपना पता बदल लिया है। अधिकारी अब उनका नया पता पता करने की कोशिश कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक, जो भी कंपनी अपने कर्मचारियों का पीएफ पैकेज काटती है, उसे यह फंड उनके पीएफ खाते में जमा करना होता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इसे कानून का उल्लंघन और पैसे का दुरुपयोग माना जाता है। उथप्पा ने भी यही किया है। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
उथप्पा फिलहाल कमेंट्री में नजर आ रहे हैं | Robin Uthappa Case
लंबे समय तक भारत के लिए खेलने वाले और फिर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले उथप्पा ने सितंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वे रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और शानदार बल्लेबाजी की। उथप्पा ने भारत के लिए 48 वनडे मैच खेले हैं और 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.59 का रहा है। उथप्पा ने भारत के लिए कुल 13 टी20 मैच भी खेले हैं और 249 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में छह और वनडे में एक अर्धशतक लगाया है।
रॉबिन उथप्पा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में रॉबिन उथप्पा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उथप्पा के खिलाफ इसी महीने 4 दिसंबर को यह मामला दर्ज किया गया था। हालांकि इसके बावजूद उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस पूरे मामले में खुद ईपीएफओ के कमिश्नर ने पुलकेशीनगर पुलिस नगर थाने को पत्र लिखा था। ऐसे में इस हाई-प्रोफाइल मामले के मीडिया में आने के बाद उम्मीद है कि उथप्पा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया आएगी।
कैसा रहा उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय करियर?
आपको बता दें कि फिलहाल इस मामले पर उथप्पा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उथप्पा के खिलाफ यह मामला 4 दिसंबर को दर्ज किया गया था। उथप्पा भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे हैं और उन्होंने 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। उथप्पा 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे। इसके अलावा उथप्पा आईपीएल टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं