रीवा में जुगनाहाई टोल प्लाजा के समीप सड़क हादसा, टक्कर मार कार पलटी कार 9 लोग घायल

Road accident outside Jugnahai toll plaza in Rewa

Road accident outside Jugnahai toll plaza in Rewa: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगनाहाई टोल प्लाजा के समीप आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश की बनारस निवासी निशा कुमारी ने बताया कि वह अपने पति सहित अन्य लोगों के साथ पिकअप में सवार होकर बनारस जा रही थी। इसी दौरान जुगनहाई टोल प्लाजा के समीप पिकअप वाहन रुका और सब लोग नीचे उतर आए। तभी रॉन्ग साइड में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने चार लोगों को टक्कर मारते हुए पलट गई। जिससे कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं कार की टक्कर लगने के कारण पिकअप सवार चार लोग भी घायल हुए हैं। कार सवार लोग मैहर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *