Road accident in Mauganj: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आईटीआई के छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रांशु पटेल देवतलाब से मऊगंज आईटीआई की परीक्षा देने बाइक से जा रहा था।

इस दौरान ग्राम कुलबेरिया के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे छात्र बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं घटना को अंजाम देने वाला ट्रक और चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।