Rice Water Ice Cube: सदियों से ही एशियाई संस्कृत में चावल का पानी सौंदर्य बढ़ाने का घटक माना जाता रहा है। आज भी कई लोग चावल के पानी से स्किन ग्लोइंग और चमकदार बना रहे हैं। यहां तक की कोरियन लोग(korean glass skin) भी अपनी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए चावल का पानी इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको चावल के पानी का ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जहां आप चावल के पानी से बने आइस क्यूब (rice water for skin)बना कर रख सकते हैं और इसे त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न केवल आपकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनेगी बल्कि आपकी स्किन के एजिंग इफेक्ट(tips for glowing skin) भी खत्म हो जाएंगे।

चावल के पानी से बने आइस क्यूब के लाभ(rice water ice cube ke fayde)
- चावल के पानी से बने आइस क्यूब एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा की चमक को बरकरार रखते हैं और झुर्रियों को दूर कर देते हैं।
- चावल के पानी से बने आइस क्यूब से त्वचा में कसावट आने लगती है और त्वचा जवान होने लगती है।
- गर्मियों में धूप से जली हुई त्वचा को यह आइस क्यूब राहत प्रदान करते हैं।
- चावल के पानी से बने आइस क्यूब को यदि आप अपनी आंखों के आसपास लगते हैं तो इससे आंखों की पफीनेस भी समाप्त हो जाती है।
- इस आइस क्यूब से पोर्स भी छोटे हो जाते हैं जिससे त्वचा चिकनी और साफ दिखाई देने लगती है।
- इस आइस क्यूब की वजह से त्वचा का तेल भी कंट्रोल में आने लगता है और कील मुंहासे से छुटकारा मिल जाता है।
और पढ़ें: Curry Leaves Benefits: सुबह खाली पेट करें करी पत्ते का सेवन और देखें यह सारे कमाल
चावल के पानी से आइस क्यूब कैसे तैयार करें?(rice water ice cube use for skin)
- चावल के पानी से आइस क्यूब तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको चावल को अच्छी तरह से धोकर इसे 30 मिनट तक भिगोकर रखना होगा।
- इसके बाद आपको इस चावल को अच्छी तरह से पकाना होगा।
- आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि चावल में पानी बहुत ज्यादा हो, जैसे-जैसे चावल पकने की स्थिति में आएं तब आपको इस बचें हुए मांड को लेकर ठंडा कर इस आइस ट्रे में डालकर रखना होगा।
- आप चाहे तो फर्मेंटेड राइस वॉटर के भी आइस क्यूब बना सकते हैं जिसके लिए आपको चावल को पानी में दो से तीन दिन तक भिगोकर रखना होगा और फिर इस पानी को छानकर आइस ट्रे में जमाना होगा।
चावल के आइस क्यूब का किस प्रकार उपयोग करें
चावल के बने इस आइस क्यूब को आप अपनी स्किन पर सीधे तौर से लगा सकते हैं। इस आइस क्यूब की मसाज रोजाना अपनी स्किन पर 5 से 10 मिनट तक करें और इसके बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो ले। ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लोइंग होती है और झुर्रियों से तथा दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाता है।