Site icon SHABD SANCHI

Rice Water Ice Cube: चावल के पानी से बने आइस क्यूब से पाएं कोरियन ग्लास स्किन

Rice Water Ice Cube

Rice Water Ice Cube

Rice Water Ice Cube: सदियों से ही एशियाई संस्कृत में चावल का पानी सौंदर्य बढ़ाने का घटक माना जाता रहा है। आज भी कई लोग चावल के पानी से स्किन ग्लोइंग और चमकदार बना रहे हैं। यहां तक की कोरियन लोग(korean glass skin) भी अपनी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए चावल का पानी इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको चावल के पानी का ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जहां आप चावल के पानी से बने आइस क्यूब (rice water for skin)बना कर रख सकते हैं और इसे त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न केवल आपकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनेगी बल्कि आपकी स्किन के एजिंग इफेक्ट(tips for glowing skin) भी खत्म हो जाएंगे।

Rice Water Ice Cube

चावल के पानी से बने आइस क्यूब के लाभ(rice water ice cube ke fayde)

और पढ़ें: Curry Leaves Benefits: सुबह खाली पेट करें करी पत्ते का सेवन और देखें यह सारे कमाल

चावल के पानी से आइस क्यूब कैसे तैयार करें?(rice water ice cube use for skin)

चावल के आइस क्यूब का किस प्रकार उपयोग करें

चावल के बने इस आइस क्यूब को आप अपनी स्किन पर सीधे तौर से लगा सकते हैं। इस आइस क्यूब की मसाज रोजाना अपनी स्किन पर 5 से 10 मिनट तक करें और इसके बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो ले। ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लोइंग होती है और झुर्रियों से तथा दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाता है।

Exit mobile version