रीवा की छात्रा ने कोटा में की आत्महत्या, NEET में कम मार्क्स आने पर थी डिप्रेशन में, 5वीं मंजिल से कूदी

Student commits suicide in Kota: रीवा की रहने वाली एक छात्रा ने कोटा में आत्महत्या कर ली। वह बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि NEET में कम मार्क्स आने पर छात्रा डिप्रेशन में थी। वह अपनी मां और भाई के साथ कोटा में जवाहर नगर इलाके में रहती थी। एक दिन पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया था। जिसके बाद से वह उदास थी।

इसे भी पढ़ें: सतना में दम घुटने से तीन ग्रामीणों की मौत, दो लोग हुए बेहोश, गाय को निकालने उतरे थे कुएं में

कोटा के जवाहर नगर थाने के प्रभारी हरि नारायण शर्मा के मुताबिक, बगिशा तिवारी (18) गुढ़ की रहने वाली थी। छात्रा एक साल से पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर अपनी मां और भाई के साथ कमरा नंबर 503 में रहती थी। उसका भाई 11वीं की पढ़ाई के साथ ही JEE की तैयारी कर रहा है। घटना बुधवार शाम की है। जिस समय छात्रा ने ख़ुदकुशी की उस वक्त उसकी मां सो रही थी। शाम 4 बजे बगिशा अपने फ्लैट के कमरे की खिड़की से कूदकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद छात्रा को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है की उसकी मां हार्ट पेशेंट हैं। इसलिए पहले उन्हें बेटी की मौत की जानकारी नहीं दी गई। बगिशा के पिता के आने के बाद उन्हें बताया गया तो वे बदहवास हो गईं।

NEET में आए थे 320 नंबर
बगिशा के पिता विनोद तिवारी रीवा में PWD डिपार्टमेंट में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया- 4 जून को नीट का रिजल्ट आया था। जिसमें बगिशा के 720 में से 320 नंबर आए थे। वह NEET क्लियर नहीं कर पाई थी। 4 जून की रात को उससे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि कम नंबर आए हैं तो कोई बात नहीं किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन दिला देंगे। तो बगिशा ने कहा कि वो एक साल और तैयारी करना चाहती है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *