‘बाबू’ के साथ समय बिताने में व्यस्त रीवा पुलिस

Rewa police is spending time making reels

Rewa police is spending time making reels: इस दिनों आम जनता के साथ-साथ पुलिस वालों को भी रील बनाने का खूब शौक चढ़ा हुआ है। एक तरफ जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारी रील बनाने वालों पर सख्ती बरतने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन्हीं के मातहत कर्मचारी उनके आदेश और निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

रीवा जिले के एएसआई रामपाल दाहिया की एक रील इन दिनों खूब वायरल हो रही है। जो बाइक सवार को चालान के लिए रोकते हैं और जब वह अपने बाबू से बात करता है तो सब इंस्पेक्टर उसके बाबू से बात करते हुए समय व्यतीत करते हैं। सोशल मीडिया में यह रील जमकर वायरल हो रही है। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक ऐसी छिछोरेपंती वाली रील बनाने वाले पर क्या कार्यवाही करते हैं। वैसे बता दें कि एएसआई रामपाल दाहिया चर्चित पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें रील बनानी ही थी तो कोई सामाजिक संदेश देने वाली बनाते, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *