Rewa police became wedding procession to arrest the accused: रीवा पुलिस ने फरार चल रहे रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए एक बेहद ही नायाब तरीका अपनाया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में बाराती बनकर बकायदा बारात में शामिल हुई और फिर बारातियों की तरह नाचते-गाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए रीवा पुलिस का यह नवाचार सीधी के रामपुर नैकिन में देखने को मिला। यहां आयोजित बारात में आरोपी भी शामिल था और बारात के साथ नाचते-गाते जा रहा था तभी बारात में पहले से बाराती बनकर शामिल हुई रीवा पुलिस के फैलाए हुए जाल में वह फंस गया। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर रीवा लाई है।
दरअसल सेमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक किशोरी के साथ चार माह पूर्व झड़वार गांव निवासी विनीत बुनकर के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। सेमरिया थाना पुलिस ने पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर और साइबर की मदद से जानकारी मिली कि आरोपी पुणे और मुंबई में फरारी काट रहा है। लेकिन बीते दिनों 20 अप्रैल को एक बार फिर पुलिस के रडार में आरोपी का लोकेशन आ गया।
इस बार रीवा से सटे सीधी जिले में स्थित रामपुर नैकिन में आरोपी के होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो गई। पता चला कि आरोपी एक बारात में शामिल होने के लिए यहां आया है और बारातियों के साथ वह डांस कर रहा है इसके बाद पुलिस भी सिविल ड्रेस में बारात के साथ चलने लगी और उसमें शामिल हो गई इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।