Grand inauguration of state level volleyball men’s competition: शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के विशाल खेल मैदान में शनिवार को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय अंतर-विश्वविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का दो दिवसीय भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा रीवा संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.पी. सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने की।दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती को पुष्पांजलि के बाद सभी अतिथियों का बैज, बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अ.प्र.स. विश्वविद्यालय के क्रीड़ा निदेशक डॉ. रामभूषण मिश्रा और शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक-मानसिक विकास के साथ व्यक्तित्व निर्माण की मजबूत नींव है।
प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने सभी 11 टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।प्रदेश के 11 विश्वविद्यालयों रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, छिंदवाड़ा, छतरपुर और खरगोन की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।
उद्घाटन के बाद हुए लीग मुकाबलों के परिणाम
- छिंदवाड़ा ने छतरपुर को 3-1 से हराया
- सागर ने खरगोन को 3-0 से पराजित किया
- जबलपुर ने उज्जैन को 3-0 से हराया
- भोपाल ने शहडोल को 3-0 से मात दी
- मेजबान रीवा ने सागर को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की
प्रतियोगिता 7 दिसंबर तक चलेगी। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की तालियां पूरे परिसर को उत्सवमय बना रही हैं। आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रावेन्द्र सिंह और प्रो. अखिलेश शुक्ल की अहम भूमिका रही।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
