The shop in Rewa was running on a suspended GST number for three months: रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित रतन किराना एवं पूजन सामग्री भंडार पर जीएसटी एंटी इवेजन टीम ने दो दिन तक चली सघन छापेमारी शनिवार देर रात पूरी कर ली। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दुकान मालिक रतन कुमार गुप्ता का जीएसटी नंबर पिछले तीन महीनों से रिटर्न नहीं भरने के कारण निलंबित था, लेकिन इसके बावजूद दुकान पूरी तरह खुली हुई थी और धड़ल्ले से कारोबार चल रहा था।जांच टीम को पता चला कि अधिकांश लेन-देन नकद में किए जा रहे थे, ताकि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की जरूरत ही न पड़े और टैक्स चोरी की जा सके।
उपायुक्त जीएसटी उमेश त्रिपाठी के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई में टीम ने दुकान के स्टॉक, बही-खातों, बिल बुक और सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। चूंकि रविवार को बैंक अवकाश रहता है, इसलिए अभी तक कोई टैक्स राशि जमा नहीं हो सकी है। अब व्यापारी का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद टैक्स चोरी की सही राशि निर्धारित कर मूल कर के साथ जुर्माना एवं ब्याज सहित पूरी राशि अधिरोपित की जाएगी।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निलंबित जीएसटी नंबर पर कारोबार करना गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शहर के अन्य व्यापारियों में भी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
