Rewa Mumbai Special Train| रीवा से मुंबई के लिए फिर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Rewa Mumbai Special Train In Hindi: गर्मी के मौसम में रीवा से मुंबई के बीच में सफर करने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेल्वे प्रशासन द्वारा रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच फिर से, साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी और इस बीच में यह ट्रेन दोनों तरफ से 12-12 फेरे लगाएगी।

यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल्वे के रीवा स्टेशन से प्रारंभ होगी और सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपारिया, इटारसी और हरदा स्टेशन से होकर गुजरेगी। स्पेशल क्लास की इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह ट्रेन गाड़ी संख्या 02187, 10 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को रीवा स्टेशन से शाम 3 बजकर 50 मिनट में चलेगी, रेल्वे टाइम के हिसाब से देखा जाए तो 15:50 से यह ट्रेन रीवा स्टेशन से प्रारंभ होकर 16:55 सतना, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:05 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53, इटारसी 23:20बजे, अगले दिन हरदा मध्यरात्रि 00:22 बजे, भुसावल सुबह 04:00 बजे होते हुए, शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी।

जबकि स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति महाराज टर्मिनल से 11 अप्रैल 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को,13:30 बजे दोपहर को चलेगी, वहाँ से प्रारंभ होकर भुसावल रात्रि 20:20 बजे, हरदा मध्यरात्रि को 00:03 बजे, इटारसी01:15 बजे, पिपरिया 02:13 बजे, गाडरवार 02:48 बजे, नरसिंहपुर 03:23 बजे, जबलपुर प्रातः 04:55 बजे, कटनी 06:10, मैहर 07:03 बजे, सतना 07:40 बजे और शनिवार सुबह 09:45 बजे यह गाड़ी रीवा स्टेशन पहुंचेंगी।

स्टापेज- यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक और कल्याण स्टेशन पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *