Rewa MP raised the issue of construction of flyover bridge from old bus stand to Dhekha Tirahe in Lok Sabha: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोकसभा के शून्य काल में पुराने बस स्टैंड से ढेकहा तिराहे तक फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण का मुद्दा उठाया। बतादें कि इस प्रस्तावित फ्लाईओवर की घोषणा पहले ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोदाबाग ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान कर चुके हैं।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को लेकर सांसद ने केंद्र सरकार से इस परियोजना की शीघ्र स्वीकृति और बजट आवंटन का आग्रह किया। उनका कहना है कि यह फ्लाईओवर न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले यात्रियों के लिए भी राहतकारी साबित होगा।