रीवा में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेगे अमित शाह, तैयारी में जुटे सीएम और डिप्टी सीएम

Union Home Minister Amit Shah being welcomed during an official event in Madhya Pradesh ahead of a farmers’ conference

रीवा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। 25 दिसबंर को अमित शाह का रीवा दौरा प्रस्तावित है। उनके एमपी आने को लेकर तैयारी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं तैयारी की समीक्षा कर रहे है। सीएम श्री यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, तो वही उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला लगातार कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर तैयारियों का जायजा ले रहे है।

सीएम ने दिए ऐसा निर्देष

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, बसामन मामा में आयोजित होने वाले कृषक सम्मेलन तथा रीवा शहर में प्रस्तावित मूर्ति अनावरण समारोह की तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने सुरक्षा, यातायात, मंच, बैठक व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए, सीएम के इस बैठक में रीवा संभाग के अधिकारी शामिल रहे।

रीवा में प्रस्तावित है ऐसा कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रीवा में जो प्रस्तावित कार्यक्रम है उसके अनुसार, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बसामन मामा गोवंश वन्य विहार पहुंचेंगे, जहां वे एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे प्राकृतिक खेती के मॉडल का निरीक्षण करेंगे तथा गोवंश संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी करेंगे। इसके साथ ही शाह रीवा शहर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *