Rewa News: जल संसाधन विभाग की 34वीं राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ

रीवा में जल संसाधन विभाग की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर अतिथि और प्रतिभागी

State level sports competition inaugurated in Rewa: रीवा। शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जल संसाधन विभाग की 34वीं राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बैंड की मधुर धुन पर मार्चपास्ट से हुई। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

बतादें कि जल संसाधन विभाग की यह राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता रीवा में पहली बार आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी संभागों के क्लबों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ी अपना कौशल प्रदर्शित करेंगे। प्रतियोगिता 19 दिसंबर तक चलेगी।

मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि धरती से ही धन-दौलत पैदा होती है। उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक भारत को विश्व का सबसे विकसित देश और मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए विभागीय कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करना होगा। हर खेत तक नहरों का जाल बिछाकर पानी पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करना आवश्यक है।यह आयोजन विभागीय कर्मचारियों में उत्साह और टीम भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित कर रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *