Rewa flower market in trouble: रीवा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब शहर की फूल मंडी भी इसकी जद में आ चुकी है। कोठी कम्पाउंड में मनकामेश्वर मंदिर के पास सड़क के किनारे लगी फूलों की दुकानों से बाधित होने वाले यातायात को सुचारू करने के लिए नगर निगम द्वारा फूलों की दुकानों को हटाने की कवायत शुरू कर दी गई है। बतादें कि आज नगर निगम की ओर से कोठी कंपाउंड परिसर में स्थित फूलों की दुकानों को हटाने के लिए मुनादी कराई गई। जिसे लेकर फूल व्यापारी परेशान हो गए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि पहले प्रशासन उन्हें दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह दे, इसके बाद उनकी दुकानों को हटाया जाए। बतादें कि नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध अतिक्रमण को जमीदोज किया जा रहा है। हाल ही में कोठी कंपाउंड में ही स्थित साई मंदिर के समीप से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई थी। इस दौरान फूल मंडी के व्यापारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया था। ऐसे में समय अवधि पूरी होने के बाद एक बार फिर नगर निगम ने मुनादी कराते हुए दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया है। इसके बाद फूल व्यापारी अब अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर आए हैं।
फूल व्यापारियों का कहना है कि वह कई दशकों से यहां दुकान संचालित कर रहे हैं और इसी दुकान से उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उनका कहना है कि अगर नगर निगम प्रशासन उनकी दुकानों को हटा देगा तो उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। फिलहाल दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन पहले उन्हें स्थाई जगह चिन्हित करें इसके बाद वह खुद से अपनी दुकानों को हटा देंगे। फिलहाल यहां दुकान अभी भी संचालित की जा रही है लेकिन दुकान संचालक कार्यवाही से पहले ही दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह की मांग पर अड़े हुए हैं।