बेड़ियां बांध कर भोपाल जाएगे रीवा के किसान, उठाएगे ऐसा मुद्रदा

रीवा। लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत किसानों की समस्यायों का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते अब किसान संगठन ने बड़ा निर्णय ले लिया है। रीवा जिले के सैकड़ों किसान 1.28 करोड़ धान घोटाले के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोंटीवाला के नेतृत्व में हांथ पैरों में बेड़ियां डालकर भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।

कलेक्ट्रेट गेट से रवाना होगे किसान

किसान नेता चोटीवाला ने बताया कि 06 अक्टूबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाई है और अब 07 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे रीवा कलेक्ट्रेट गेट के सामने सभी किसान एकत्रित होंगे, यहां से हांथ पैर में बेड़ियां डालकर रेल्वे स्टेशन रीवा तक पदयात्रा की जायेगी, तत्पश्चात किसान ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे और 08 अक्टूबर को नीलम पार्क से मुख्यमंत्री निवास जायेंगें।

किसानों की है ये प्रमुख मांगे

युनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएम आवास में किसान पहुच कर अपनी जायजा मांगो को उठाएगे। वे रीवा जिले के बीड़ा सेमरिया के सेवा सहकारी समिति(खरीदी केंद्र) में 63 किसानों की धान खरीदी में हुए 1.28 करोड़ घोटाले के भुगतान शीघ्र कराया जाय। मैहर सीमेंट द्वारा अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे राशि किसानों को दी जाय। फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषित पानी जो किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं उसे रोका जाय। सीधी सिंगरौली में कंपनियों द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजे का शीघ्र भुगतान किया जाय। रीवा और विंध्य में किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच कराई जाकर दोषियों को दण्डित किया जाय। यूरिया एवं डीएपी खाद हर सेवा सहकारी समितियों में तत्काल उपलब्ध कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *