Rewa News: जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने की विकास कार्यों की समीक्षा

रीवा में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए

First meeting of District Development Advisory Committee concluded: रीवा जिले में आज जिला विकास सलाहकार समिति की पहली आवश्यक बैठक कलेक्टरेट के मोहन सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की। इस दौरान जिले के दीर्घकालीन विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई और विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर विधवा पाल, समिति के सदस्य-सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायकगण, सांसद, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जनपद अध्यक्ष सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हुए। प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।प्रहलाद सिंह पटेल ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि यह समिति की पहली बैठक थी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 20 माननीय सदस्यों को मनोनीत किया गया था और आज 16 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जो काफी सकारात्मक रहा।

उन्होंने कहा, “आज पहली बार एक लाइन तय हुई कि हम किस विषय पर चर्चा करेंगे। अगली बैठक ग्रामीण विकास, पंचायत एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित होगी। केवल संबंधित अधिकारी ही उपस्थित रहेंगे ताकि चर्चा पूरी तरह फोकस्ड रहे।”मंत्री ने आगे बताया कि आज की बैठक मात्र एक घंटे में संपन्न हुई, लेकिन अगली बैठक में समय अधिक लिया जाएगा और विस्तारित चर्चा होगी। जिले से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज एवं आंकड़े सदस्यों को पहले से उपलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि प्रभावी चर्चा हो सके।यह बैठक जिले के समग्र विकास को गति देने तथा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। समिति की अगली बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *