Rewa District Court Inauguration: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में (Rewa New District Court Building) प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक न्यायालय (Hightech Court In Madhya Pradesh) बनकर तैयार हो गया है. 4 मई को प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) रीवा में बने नए कोर्ट भवन का उद्घाटन करने रहे जा रहे हैं.
रीवा का नया कोर्ट भवन
रीवा के नवीन कोर्ट भवन की लागत करीब 95.93 करोड़ रुपए है. इसमें कुल तीन ब्लॉक्स बनाए गए हैं. यहां अधिवक्ताओं के बैठने के लिए जगह दी गई है, वाहन पार्किंग के लिए काफी जगह है और आधुनिक कैंटीन भी है. कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए 294 चैंबर बनाए गए हैं, इमारत में बैंक, ATM, पोस्ट ऑफिस और मेडिकल फेसिलिटीइज भी हैं. परिसर में 750 अधिवक्ताओं के लिए 36 बैठक हाल हैं साथ ही पक्षकारों के लिए भी आराम करने की व्यवस्था है.
पहले हुआ था विरोध
जब नए कोर्ट बिल्डिंग की घोषणा हुई थी तब रीवा न्यायलय के अधिवक्ताओं ने काफी बवाल मचाया था. पुरानी कोर्ट बिल्डिंग से लेकर इंजीनियरीन कॉलेज तक पैदल मार्च कर रीवा बंद बुलाया गया था. अधिवक्ताओं की शिकायत यह थी कि शहर से दूर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कोर्ट बनने से न सिर्फ यहां रह रहे लोगों और छात्रों को समस्या होगी बल्कि पक्षकारों को बार बार इधर से उधर भटकना पड़ेगा। कोर्ट ऐसी जगह होना चाहिए जहां पास में ही अन्य सरकारी दफ्तर जैसे कलेक्ट्रेट, पंचायत ऑफिस, ब्लॉक ऑफिस, कंज्यूमर कोर्ट हो. लेकिन नया कोर्ट भवन इन सब दफ्तरों से काफी दूर हो गया है. अधिवक्ताओं को अब इधर से उधर चक्कर काटना पड़ेगा।
4 मई को होगा उद्घाटन
रीवा के नए कोर्ट भवन लोकार्पण के लिए 4 मई की तारीख तय की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, सहित हाई कोर्ट के न्यायाधीश इसमें मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के पहले शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नए बने भवन का दौरा किया। जो खामियां नजर आईं उनको दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को जारी किया है।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने रीवा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं सभी लोगों से उद्घाटन में शामिल होने की अपील की।