Rewa-Delhi air service launched: मध्य प्रदेश के रीवा से नई दिल्ली के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित 72-सीटर हवाई सेवा आज औपचारिक रूप से शुरू हो गई। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के अथक प्रयासों से विंध्य क्षेत्र के निवासियों को यह बड़ी सौगात मिली है, जिससे अब यहां के लोग 15 घंटे से अधिक की सड़क यात्रा के बजाय मात्र 2 घंटे में राजधानी दिल्ली पहुंच सकेंगे। शुभारंभ समारोह सुबह करीब 11:35 बजे रीवा एयरपोर्ट पर आयोजित हुआ, जहां डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने एलायंस एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

शुभारंभ समारोह की झलकियां
कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया, जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी वर्चुअली जुड़े। सेवा का संचालन एलायंस एयर द्वारा ATR-72 विमान से किया जाएगा। यह UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत संचालित है, जहां टिकट की कीमत करीब 2,999 रुपये रखी गई है। पहली उड़ान में छात्र, सरकारी अधिकारी और व्यापारी सवार थे। समारोह में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, “यह सेवा न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि विंध्य क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति देगी। हम दूरियां कम करने के साथ-साथ दिलों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि सिंगरौली के व्यापारियों को दिल्ली बाजारों तक तेज पहुंच मिलेगी, जिससे सीमेंट और सोयाबीन जैसे उत्पादों का परिवहन आसान होगा।
विंध्य क्षेत्र के लिए नई संभावनाएं
रीवा एयरपोर्ट, जो 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उद्घाटित हुआ था, अब विंध्य क्षेत्र के विकास का प्रमुख केंद्र बन चुका है। पहले यहां केवल ट्रायल उड़ानें संचालित हो रही थीं, लेकिन अब नियमित सेवाएं शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने इस पहल का जोरदार स्वागत किया, जो लंबे समय से दिल्ली जैसी महत्वपूर्ण जगहों से सीधी कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, “यह कनेक्टिविटी हमारी आर्थिक प्रगति के लिए वरदान साबित होगी।”
शीघ्र ही रीवा से इंदौर के लिए भी हवाई सेवा
इसके अलावा, शीघ्र ही रीवा से इंदौर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने वाली है। 20 नवंबर से इंडिगो एयरलाइंस की सीधी उड़ानें संचालित होंगी, जिससे कनेक्टिंग फ्लाइट्स के माध्यम से मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों तक पहुंच और आसान हो जाएगी।
