Rewa New School Timing: रीवा जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ठण्ड से विद्यार्थियों को बचाने के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने स्कूलों को सुबह 9 बजे से पहले न शुरू करने के आदेश दिए हैं।
इसको लेकर रीवा कलेक्टर ने कहा है कि इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेशों का सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल के संचालक कठोरता से पालन करें।
सुबह अधिक ठण्ड रहने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य रक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल का संचालन सुबह 9 बजे से पहले शुरू न करें। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।