रीवा कलेक्टर ने 6 समिति प्रबंधकों को दिया निलंबन का नोटिस

Rewa Collector Pratibha Pal News

Rewa Collector News: रीवा जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन समिति के सदस्यों तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान 6 खरीदी केन्द्रों में उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं में कमियाँ पाई गईं। खरीदी केन्द्र में नमी मापक यंत्री खराब रहने, तौलकर रखी गई धान की बोरियों में स्टेंसिल नहीं लगाने तथा टैग पर किसान कोड अंकित नहीं होने जैसी कमियाँ मिलीं।

Ajay Kumar Bhalla : जानिए कौन हैं मणिपुर के नए Governor Ajay Kumar Bhalla? Amit Shah के साथ कर चुके हैं काम

खरीदी केन्द्रों में धान की बोरियों की तौल कराने पर धान निर्धारित मात्रा से कम और अधिक पाई गई। धान के भण्डारण में भी लापरवाही मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 6 खरीदी केन्द्रों के समिति प्रबंधकों को निलंबन का नोटिस दिया है। जारी अलग-अलग नोटिस में समिति प्रबंधकों को खरीदी केन्द्र निरस्त करने, उपार्जन से ब्लैकलिस्टेड करने का भी नोटिस दिया गया है।

Rizwan Sajan : भारत का सबसे बड़ा सेल्समैन, हर दिन कमाता 32 करोड़, जाने कैसे शुरू किया व्यापार?

नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर सेवा सहकारी समिति मझियार क्रमांक एक, हर्दीशंकर क्रमांक दो, बहुरीबांध क्रमांक एक, खैरा क्रमांक एक, बम्हनगवां तथा सहकारी समिति बिहरा के समिति प्रबंधकों को नोटिस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *