Rewa News: शराबियों का अड्डा बनते जा रहे शहर के फ्लाई ओवर

rewa city news

Rewa News: रीवा शहर के सिरमौर चौराहा और समान फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ व्यापारियों द्वारा व्यापार किया जाता है। लेकिन शराब की दुकानों की वजह से ये जगहें शराबियों का अड्डा बन चुकी हैं। ऐसे में आए दिन फुटपाथ व्यापारियों से मारपीट और लूटपाट के मामले सामने आते हैं।

Rewa News in Hindi: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी नीति के तहत कानून बनाया गया है कि वाहन में बैठकर, सार्वजनिक स्थानों पर और खुले में शराब पीने और उत्पात मचाने को अब दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। इधर रीवा में इस कानून का न तो किसी में भय और न ही जागरूकता। ऐसा ही एक मामला रीवा शहर के सिरमौर चौराहे स्थित फ्लाई ओवर से सामने आया है जहां एक ऑटो रिक्शा चालक वाहन पर बैठकर शराब पी रहा है। वहां मौजूद व्यापारियों ने जब उसे खुले में शराब पीने से मना किया तो रिक्शा चालक ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी।

लोगों के समझाने के बाद रिक्शा चालक अपना वाहन ले वहां से चला गया। लेकिन कुछ लोगों से उसका वीडियो बना लिया। बता दें कि इस समय रीवा पुलिस सोशल मीडिया में डाले गए वीडियोज के आधार पर कार्रवाई कर रही है, कहीं किसी स्टंटबाज को पकड़ रही है तो कहीं सोशल मीडिया में नकली बंदूक दिखाने वाले को। लेकिन असलियत में रीवा पुलिस लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में असफल दिखाई दे रही है।

शराबियों का अड्डा बन चुका फ्लाई ओवर

बता दें कि रीवा शहर के सिरमौर चौराहा और समान फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ व्यापारियों द्वारा व्यापार किया जाता है। लेकिन शराब की दुकानों की वजह से ये जगहें शराबियों का अड्डा बन चुकी हैं। ऐसे में आए दिन फुटपाथ व्यापारियों से मारपीट और लूटपाट के मामले सामने आते हैं। ऐसे में किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है। बता दें कि दोनों फ्लाई ओवर थानों के नजदीक हैं। इसके बावजूद भी शराबियों को पुलिस का भय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *