Rewa News: बेटी का रिश्ता देखकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत

रीवा में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर से हुई दुर्घटना की तस्वीर (प्रतीकात्मक)

Bike rider returning after seeing daughter’s relationship crushed by tractor: रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के कुठिला के पास कोनिया कला में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। परिवार में लड़की का रिश्ता पक्का करके खुशी-खुशी घर लौट रहे तीन लोग तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और ट्रैक्टर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मृतकों में सुनीता कोल (40) निवासी लखवार, कमलेश कोल (20) निवासी भुनगांव (सुनीता का बेटा) और करन कोल (25) निवासी लखवार शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और चालक की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आ रही है।हादसे की खबर लखवार और भुनगांव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। रिश्ता पक्का करके लौट रहे परिवार पर अचानक मौत का कहर टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *