Review meeting of construction works in Municipal Corporation: रीवा. निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा निगम सभागार में विभागीय टीएल बैठक ली गई। इस दौरान निर्माण, राजस्व से संबंधित प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अवैध कालोनी की समीक्षा में जोन क्रमांक एक द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुये नाराजगी व्यक्त की गई।
इस दौरान शहर की 13 अवैध कालोनियों पर जोनल अधिकारी द्वारा कार्रवाई न किये जाने के कारण स्पष्टीकरण जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी जोनल को बची हुई अवैध कालोनियों का प्रकाशन समय पर कराये जाने के निर्देश दिये गये। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चोरहटा तालाब का सौन्दर्यीकरण कराये जाने की कार्ययोजना बनाये, नगर निगम की विल्डिंगों में वाटर हार्वेस्टिंग, बाणसागर तालाब की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण पर चर्चा करते हुये सुलभ शौचालयों में सोलर सिस्टम एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिए। बसंत कुंज के एसटीपी का स्टीमेट बनाने, फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग का स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, शीतल भलावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।