Retired soldier reaches Collectorate with briefcase full of cash and jewelery to give bribe: रीवा जिले के तहसील और कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम ना होने से परेशान एक रिटायर्ड फौजी कैश और ज्वैलरी से भरी अटैची लेकर कलेक्टेट कार्यालय पहुंचा। अटैची के ऊपर लिखा हुआ था रिश्वत का बजट। अटैचीमें नोटों की गड्डियां और सोने के जेवरात रखे थे जिसे लेकर रिटायर्ड फौजी कलेक्टेट के दरवाजे पर बैठा हुआ था। यहां रिटायर्ड फौजी काम के बदले रिश्वत देने का खुला ऑफर दे रहा था लेकिन अधिकारी और कर्मचारी उसे देखकर कतराते नजर आए।
दरअसल पीड़ित रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि उसकी खुद की जमीन पर सरहंगों ने कब्जा कर लिया है और अब उसकी जमीन से रास्ता निकाल लिया जमीन को खाली कराने के लिए उसने त्योंथर एसडीएम कार्यालय में कई बार आवेदन दिया लेकिन उसका काम नहीं हुआ फरियादी योगेश कुमार तिवारी मलपार त्यौथर का निवासी है। जिसके सभी भाई फौज में हैं। फरियादी का आरोप है कि पैसे लेकर अधिकारी सरहंगों के पक्ष में काम कर रहे हैं। इसलिए वह आज अपने घर से सारे रुपए और जेवर लेकर रीवा के कलेक्टेट कार्यालय पहुंचा।