Restaurant owner beaten up in Rewa: रीवा शहर में तेज रफ्तार बुलेट बाइक से एक्सीडेंट करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन इसके बाद मामला बदले की कार्रवाई में बदल गया। आरोपियों ने अपने दोस्तों को बुलाकर देशी जायका रेस्टॉरेंट के संचालक पर रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार, करण जायसवाल और शुभम जायसवाल लापरवाही से बुलेट बाइक चला रहे थे। इसी दौरान देशी जायका रेस्टॉरेंट से निकलकर सड़क पार कर चाय लेने जा रहे बलराम पटेल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बलराम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका जबड़ा टूट गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गए।टक्कर मारने के बाद दोनों आरोपी आगे बढ़े और एक ऑटो से भी टकरा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। घायल के इलाज के खर्च को लेकर बात हुई तो दोनों ने खर्च उठाने का भरोसा दिया। इसके बाद बलराम पटेल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोप है कि करण और शुभम ने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया और पकड़े जाने का बदला लेने पहुंच गए। अस्पताल के ठीक नीचे स्थित देशी जायका रेस्टॉरेंट पर हमला करते हुए संचालक को रॉड और लाठी-डंडों से पीटा। अचानक हुए इस हमले में रेस्टॉरेंट संचालक को चोटें आईं और वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।पुलिस ने बताया कि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वायरल वीडियो में मारपीट की घटना स्पष्ट दिख रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल बलराम पटेल का अस्पताल में इलाज जारी है।
