Republic Day 2025 | First Republic Day Of India | Republic Day History

Republic Day History In Hindi | गणतंत्र दिवस समारोह और उसके मुख्य अतिथि -

Republic Day 2025 First Republic Day Of India | भारत को गणतंत्र बने 75 साल पूरे हो चुके हैं, इस बार देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वैसे तो गणतंत्र दिवस पूरे देश में ही मनाया जाता है। पर राजधानी दिल्ली की बात ही कुछ और होती है, रक्षा मंत्रालय द्वारा बहुत धूमधाम से इसका आयोजन किया जाता है, देश के राष्ट्रपति इस दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और राजपथ पर सेना और सशस्त्रबलों के परेड की सलामी भी लेते हैं।

इस दिन विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों की झांकियां भी निकलती हैं और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। इस दिन का एक और आकर्षण होता है समारोह का मुख्य अतिथि जो दूसरे देश का राष्ट्राध्यक्ष या सरकार का प्रमुख होता है। इस बार के समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति हैं। लेकिन क्या आपको ये बात मालूम है कि देश का पहला गणतंत्र दिवस कहां और कैसे मनाया गया था और उस दिन कौन-कौन मौजूद था और किसे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था?

आइये जानते हैं. जनवरी की 26 तारिक और साल 1950, इसी दिन हमारा देश एक गणराज्य बना और डॉ राजेंद्र प्रसाद रिपब्लिकन ऑफ़ इंडिया के पहले राष्ट्रपति बने. उन्होंने संसद भवन के दरबार हाल में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, इसके बाद पुराने किले से सामने बने इरविन स्टेडियम में साढ़े दस बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने देश के पूर्ण गणतंत्र होने की घोषणा की और 26 जनवरी 1950 को ही देश का पहला राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया।

राष्ट्रपति का कारवां वायसराय हॉउस से राजसी ठाट-बाट से सजे बग्घी में, घुड़सवार अंगरक्षकों के दल के साथ कनॉट प्लेस और उसके करीबी इलाकों से गुजरते हुए इर्विन स्टेडियम पहुंचा, उस दिन इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे, करीब 15 हजार लोगों के सामने आधुनिक गणतंत्र के पहले राष्ट्रपति ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। कैसा दृश्य रहा होगा वो, जिस वॉयसराय हाउस और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कभी आम भारतियों का प्रवेश भी वर्जित था, वहां सड़क के किनारे हजारों भारतीय, राष्ट्रपति और उनके निकलने वाले जुलूस को देखने के लिए इकट्ठा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *