Remedy for Cracked Chapped Lips: सर्दियां जहां एक ओर अपने साथ ठंडी हवाएं और ताजगी लेकर आती है वहीं दूसरी ओर इस मौसम में चलने वाली शुष्क हवाएं हमारे शरीर की नमी को खींच लेती है। नतीजा यह होता है कि धीरे-धीरे हमारी स्किन ड्राई होने लगती है और होंठ फटने लगते हैं। होठों का फटना काफी दर्दनाक प्रक्रिया होती है। क्योंकि इनके फटने की वजह से दर्द-जलन होने लगता है और कई बार तो इस इससे खून भी आने लगता है। चेहरा कितना भी सुंदर हो यदि होंठ रूखे फटे होते हैं तो चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में ठंडियों के दौरान अपने होठों को गुलाबो सा कैसा बनाएं इसी का विवरण आज हम आपको देंगे।

सूखे बेजान होंठो को घरेलू रेमेडी से करें ठीक
जी हां, ठंड में जहां एक ओर हवाओं में नमी की कमी की वजह से शरीर में रूखापन बढ़ता है। वही पानी की कमी, ज्यादा कैफीन और होंठो के ड्राई होने पर बार-बार चाटने की आदत की वजह से होंठो को नुकसान पहुंचता है। परंतु यदि कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाए गए तो होंठ फिर से गुलाबी मुलायम और आकर्षक बन सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ लाभकारी घरेलू उपाय बताएंगे ताकि आप भी फटे होतो के झंझट से राहत पा सकें।
फटे होठों से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय
घी और नारियल तेल का लेप: फटे होठों को ठीक करने के लिए घी और नारियल तेल को अच्छी तरह से मिलाकर लेप तैयार करें और रात को सोने से पहले इन्हें अपने होठों पर लगाए। रोजाना ऐसा करने से धीरे-धीरे होठों की नमी वापस आने लगती है और होंठ मुलायम हो जाते हैं।
और पढ़ें: सर्दियों का सुपर फूड खसखस- सेहत, नींद और सुंदरता का एक आसान उपाय
शहद और गुलाब की पंखुड़ियों का लेप: थोड़ी सी गुलाब की पंखुड़ियां लेकर इन्हें दूध में पीस लें, इसके बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं इसे रोजाना रात को सोते समय अपने होठों पर लगाएं ऐसा करने से होठों का ड्राइनेस खत्म हो जाता है और प्राकृतिक रंगत लौट आती है।
एलोवेरा का जेल: होठों को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। आप चाहे तो आपके घर में लगे एलोवेरा के पौधे का ताजा जेल भी अपने होठों पर लगा सकते हैं। दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से हो जल्द से जल्द ठीक हो जाते हैं।
नींबू शक्कर से एक्सफोलिएशन: ठंड में होठों की डेड स्कीन को हटाना भी जरूरी हो जाता है। ऐसे में थोड़ा सा नींबू का रस और उसमें थोड़ी सी शक्कर मिलाकर इसे अपने होठों पर धीरे-धीरे रगड़ लें, इससे डेड स्किन हट जाती है और नई त्वचा उभर आती है।
मलाई बेसन का लेप: फटे होठों को ठीक करने के लिए आप थोड़े से बेसन में ताजी मलाई मिलाकर पेस्ट बनाकर होठों पर लगा सकते हैं। यह होठों को पुनः मॉइश्चराइजर करती है और चमक बरकरार रखती है।
