Reliance Jio Coin Cryptocurrency | Jio Coin Polygon | Jio Sphere | How To Earn Jio Coin

jio coin se recharge kaise kare

jio coin se recharge kaise kare | देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट और ब्लॉकचेन में अपना कदम रख दिया है। और Reliance Jio ने सभी को हैरान करते हुए अपना JioCoin जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक. JioCoin एक डिजिटल टोकन या क्रिप्टो टोकन है. मौजूदा समय में यह Polygon Labs पर लिस्टेड है।

जियोस्फीयर वेब ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब जियो कॉइन नामक एक नया फीचर नजर आने लगा है। वैसे भले ही अभी तक Reliance Jio की तरफ से JioCoin का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. लेकिन JioCoin से यह चर्चा शुरू हो गई है कि मुकेश अंबानी क्रिप्टो बाजार में Revolution लाएंगे। CoinDCX की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो कॉइन रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे नई योजना है, जो ब्लॉकचेन तकनीक को भारत में लाएगी।

साथ ही जियो कॉइन की लॉन्च से भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकेंगे हैं। बता दें की Jio ने पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी में JioCoin लॉन्च किया है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य ब्लॉकचेन और Web3 क्षमताओं के साथ JIo की पेशकशों को बढ़ाना है। जियो कॉइन एक रिवॉर्ड-आधारित टोकन है, जिसे यूजर्स Jio Platforms द्वारा तय किए गए कई मोबाइल या इंटरनेट बेस्ड ऐप से जुड़ने के लिए पा सकते हैं। वहीँ रिलायंस मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग, जियोमार्ट और रिलायंस गैस स्टेशनों पर इस टोकन का फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *